ब्रा एक वस्त्र है यार
ब्रा
*******************************************
ब्रा को एक अपवाद ना बनाओ यार
तुम्हारी इस छोटी सोच से शर्मसार होती बिटियां हमार
ब्रा एक तन ढकने का है वस्त्र है यार
इसे बाहर सूखते देख ना करो गाली की बौछार
ब्रा को लेकर बच्चियों पर उंगलिया ना उठाओ यार
यह तन को सुव्यवस्थित सुरक्षित रखता है यार
क्यु ब्रा को देख लार टपकाते हो यार
यह स्त्रियों का गहना है यार
बच्ची की ब्रा का स्टेप दिखे तो
उपहास ना बनाओ यार
घर की इज़्ज़त ना मिटाओ यार
तुम्हारी तो नीच हरकत और सोच है यार
ब्रा एक तन ढकने का वस्त्र है यार
अब तो सोच बदलने का समय है यार
अब स्त्री पुरुष सब बराबर है यार
यह नही है अश्लीलता फैलाने का हथियार
बनियान अंडरवियर क्यूं खुले मे सुखाते हो यार
ब्रा दिख जाए तो क्यूं आँख दिखाते हो यार
किसी पर अश्लील टिप्पणी ना करो यार
ब्रा तो औरत का वस्त्र है यार
ब्रा हवस नही फैलाता है यार
तुम्हारी नीच सोच से शिकार हुई बिटियां हमार
दूध मुही बिटियां नही पहनती ब्रा ना यार
ब्रा नही फैलाता गंदी सोच ना यार
तुम्हारी बहुत घटिया सोच है यार
क्यू नही मानते पुरुष ब्रा बस एक वस्त्र है यार
देखो तो यह ब्रा पहनी है यार
ब्रा को लेके ना करो स्त्री को शर्मसार
ब्रा तुम्हारी मां बहन भी पहनती है यार
गन्दे चश्मे से ना देखो यार
ब्रा एक तन ढकने का है वस्त्र यार
******************************************
राजेश बनारसी बाबू
उत्तर प्रदेश वाराणसी
स्वरचित रचना एवं अप्रकाशित रचना
Raziya bano
11-Nov-2022 12:54 PM
Yatharth rachna
Reply
राजेश बनारसी बाबू
11-Nov-2022 08:08 PM
शुक्रिया जी
Reply
Abhinav ji
11-Nov-2022 08:04 AM
बहुत खूब लिखा sir
Reply
राजेश बनारसी बाबू
11-Nov-2022 08:08 PM
धन्यबाद जी
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
11-Nov-2022 07:38 AM
बहुत ही बेहतरीन लिखा,,, एक ऐसे मुद्दे को शब्द दिये हैं जिसे लोग सच में गलत निगाह से देखते हैं,,,लाजवाब लाजवाब
Reply